सांवरिया सेठ मंदिर में पहली बार गूंजेंगे गुंजन म्यूजिक के सुर, पोष बड़े का लगेगा भोग

मंदिर में 4 घंटे तक भजनों की बहेगी गंगा
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रविवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक मदन दास और विख्यात संगीतकार सत्तू दास अपनी प्रस्तुतियों से भजनों की गंगा बहाएंगे। मेवाड़ की पारंपरिक गायकी और सांवरिया सेठ के जयकारों से पूरा वातावरण धर्ममय हो जाएगा।
प्रसाद में वितरित होंगे पोष बड़े और हलवा
भजन संध्या के समापन पर ठाकुर जी की महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात भगवान को पोष बड़े का विशेष भोग लगाया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पकौड़ी और गरमा-गरम हलवे के प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिसका वितरण आरती के तुरंत बाद शुरू होगा।
तैयारियों में जुटा प्रबंधन
आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मुस्तैदी से जुटे हैं। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कैलाश डाड, चंद्र प्रकाश आगाल, भंवरलाल दरगड़ और मनीष बहेड़िया संभाल रहे हैं। आयोजन समिति ने शहर के सभी धर्मप्रेमियों से इस आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
