भीलवाड़ा कोली समाज में दो लड़कियों का पहली बार राजस्थान पुलिस सेवा में चयन

भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट, भीलवाड़ा ने हाल ही में समाज के पांच युवाओं और युवतियों का उनके सरकारी सेवा में चयन होने पर सम्मान किया। इस मौके पर विशेष उत्साह इस बात का रहा कि कोली समाज की दो लड़कियों का इतिहास में पहली बार राजस्थान पुलिस सेवा में चयन हुआ है। इससे समाज के युवाओं में गर्व और हर्ष का माहौल बन गया।
सम्मानित हुए युवाओं और युवतियों में युद्धवीर ओम प्रकाश खटुंबरा (सीएचओ), मनीष पुत्र देवी लाल गडॉरिया (सीएचओ), सोनू पुत्र देवी लाल सुवालिया (कांस्टेबल), भावना पुत्री भंवर लाल बोथेडीया (कांस्टेबल) और भाग्यलक्ष्मी पुत्री गुलाब चंद आमेरिया (कांस्टेबल) शामिल हैं।
कार्यक्रम देव नारायण मंदिर में आयोजित किया गया, जहां पुजारी राम लाल तलाया ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों का तिलक लगाकर देवदुपट्टा और मारवाड़ी पगड़ी पहनाई और मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर कर्मचारियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
समाज के नेताओं और सदस्यों में सोहन लाल तलाया, सीताराम, देवी लाल, सुनील, गुलाब चंद, घनश्याम, हेमराज, मुकेश सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम आरती और मिठाई वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस सम्मान से कोली समाज के युवाओं में सरकारी सेवा में चयन की प्रेरणा और उत्साह बढ़ा है।
