विश्व कल्याण एवं आरोग्यता हेतु, पतंजलि परिवार ने किया हवन

भीलवाड़ा पतंजलि योगपीठ के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार भीलवाड़ा द्वारा आज पथिक नगर बड़े पार्क में संचालित नि:शुल्क योग कक्षा में विश्व कल्याण एवं आरोग्यता हेतु पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा विभिन्न हवन सामग्रियों के साथ गोबर से निर्मित हवन कुंड में विभिन्न देवी देवताओं के मंत्रों के साथ गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां देकर हवन किया गया। हवन के बाद भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ने सभी को नियमित योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाते हुए बताया कि पतंजलि योगपीठ द्वारा योग प्राणायाम के साथ-साथ हवन चिकित्सा प्रारंभ की गई है। जिसमें वैज्ञानिक रिसर्च के बाद विभिन्न प्रकार की हवन सामग्रीयों की आहुतियों से अलग-अलग प्रकार के रोगों का इलाज हो रहा हैं। आज विश्व कई प्रकार की व्याधियों से ग्रसित है। जिनका समाधान निश्चित ही नियमित योग ,प्राणायाम एवं हवन चिकित्सा से संभव हो सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर ओमप्रकाश आगाल, कवि नरेंद्र वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रेखा आगाल ,ज्योति आसनानी, योग साधक रतनलाल सोनी ने सभी उपस्थित लोगों को सर्दी से बचाव का आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाते हुए पार्क में नियमित प्रातः 6:15 बजे से 7: 30बजे तक संचालित नि:शुल्क योग कक्षा में योग, प्राणायाम के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों युक्त काढ़ा पीकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर संतोष वर्मा,शिव कुमार पगारिया, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
