वन विभाग की कार्रवाई कोयला से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

वन विभाग की कार्रवाई कोयला से भरा मिनी ट्रक पकड़ा
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर के निकटवर्ती चावंडिया चौराहे पर बुधवार रात्रि को वन विभाग की टीम ने कोयला से भरा एक मिनी ट्रक को जब्त किया । कार्यवाहक वनपाल कमलेश रैगर ने बताया की नेशनल हाईवे 758 पर चावंडिया चौराहे पर एक होटल के बाहर खड़ी एक हिमाचल प्रदेश पासिंग मिनी ट्रक की संदेह के आधार पर तलाशी ली, तो उसमें कोयला भरा हुआ था, चालक से इसके बारे में जानकारी ली तो चालक ने मोबाइल फोन पर दस्तावेज डीपी दिखाइए, जिसकी जांच करने पर डीपी में निर्धारित मार्ग नहीं होकर गलत मार्ग पाया गया, इस पर सवाईपुर चौकी पुलिस को सूचना दी । चौकी पर लाकर कार्यवाहक वनपाल कमलेश रेगर व काछोला वनपाल राम प्रसाद मीणा ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सहायक वन संरक्षक कार्यालय मांडलगढ़ पर ट्रक को खड़ा करवाया, वही वन विभाग की टीम चालक से पूछताछ कर रही हैं कि माल कहां से भरा और कहां पर ले जाया जा रहा है ।।

Next Story