भाविप की अजमेर महानगर में नवीन शाखा 'महाराणा प्रताप' का गठन, दिलाई शपथ

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की 43वीं शाखा के रूप में अजमेर महानगर में 'महाराणा प्रताप' नामक नवीन शाखा का गठन महेश वाटिका, अजमेर में संपन्न हुआ। शाखा स्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें महेंद्र रांका को शाखा अध्यक्ष, दीपक चोपड़ा को शाखा सचिव, और नीरज कोठारी को शाखा कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इनके अतिरिक्त, अमित खाब्या को गतिविधि संयोजक संपर्क, विनोद डीडवानिया को संयोजक सेवा, सुरेश राठी को संयोजक संस्कार, संजू भटनागर को संयोजक महिला सहभागिता, और विभोर गर्ग को संयोजक पर्यावरण की शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व, प्रांतीय संगठन सचिव प्रशांत पाबूवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, और प्रांतीय महासचिव ने शाखा के सदस्यों को सदस्यता संकल्प दिलाया। समारोह में क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण दिलीप पारीक, प्रांतीय संयोजक सदस्यता एवं शाखा विस्तार अजय सोमानी, अजमेर महानगर समन्वयक रामचंद्र शर्मा, अजमेर मुख्य शाखा अध्यक्ष के जी गोयल, संयोगिता शाखा अध्यक्ष प्रेमा कौर, सचिव जयश्री शर्मा, कोषाध्यक्ष किरण दाधीच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शाखा गठन में प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेश गाबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक जगदीश राणा मुख्य अतिथि और समाजसेवी अमित जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।