पूर्व विधायक अवस्थी का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ धूमधाम से मनाया

पूर्व विधायक अवस्थी का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ धूमधाम से मनाया
X



भीलवाड़ा। शहर से 3 बार विधायक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विट्ठल शंकर अवस्थी का जन्मदिन उनके समर्थकों ने जोश और उत्साह के साथ सेवा कार्य कर धूमधाम से मनाया। अवस्थी पारिवारिक कार्य से शहर के बाहर थे, देर शाम निवास पर पहुंचते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।

इससे पूर्व सुबह बड़ी संख्या में उनके समर्थक युवा नेता वशिष्ठ अवस्थी के नेतृत्व में एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और मरीजों को फल वितरण कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस अवसर पर शास्त्री मंडल अध्यक्ष पियूष डाड, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघिवाल, उदय कुमावत, अनिल पूरी, राजू जांगिड़, लक्ष्मी डीडवानिया, कैलाश खटीक, पंकज प्रजापत, श्रीमती रमा शर्मा, मोहित माथुर, गोपाल तेली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं भाजपा प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन के नेतृत्व में रामधाम गौशाला में गौमाता को हरा चारा खिलाकर अवस्थी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक तलाइच, पार्षद लवकुमार जोशी, नरेश जाट, पं अशोक शर्मा, शम्भूलाल वैष्णव, लाखन सिंह रावत, अशोक टहलियानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांगानेर रोड पर सिंदरी के बालाजी के निकट स्थित गौशाला में भी अनिल पूरी के नेतृत्व में गौमाता का पूजन कर हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रकाश भील, सुरेश पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी प्रकार शाम को अवस्थी समर्थकों ने युवा नेता उदय कुमावत के नेतृत्व में लव गार्डन रोड स्थित अन्नपूर्णा रसोई में जरुरतमंदों को भोजन कराया और साथ ही नागौरी गार्डन स्थित पशु चिकित्सालय में पशुओं को लापसी खिलाई। इस अवसर पर मोहित पाठक, तपेश भट्ट, प्रेम सिंह, दीपक खटीक,भैरू पारिक, कल्पना तिवारी, अनिता आर्य, बंटी कायमखानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दूसरी ओर समर्थकों ने शहर में जगह जगह जन्मदिन की बधाई और शुभकामना के होर्डिंग भी लगाए और सोशल मीडिया पर भी बधाई का सिलसिला जारी रहा।

Tags

Next Story