हमीरगढ़ इको पार्क में पूर्व मंत्री गुर्जर ने वन विकास कार्यों का किया निरीक्षण

हमीरगढ़ इको पार्क में पूर्व मंत्री  गुर्जर ने वन विकास कार्यों का किया निरीक्षण
X

भीलवाड़ा |हमीरगढ़ इको पार्क में नववर्ष की पूर्व प्रभात में राजस्थान के पूर्व पंचायती राज मंत्री कालू लाल गुर्जर जिला मुख्यालय के प्रमुख पर्यटन स्थल में चल रहे वन विभाग के विकास कार्यों का जायजा लिया यह जानकारी देते हुए पीपल फॉर एनिमल्स अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि पूर्व मंत्री गुर्जर ने जंगल के रखरखाव पर संतोष व्यक्त किया लेकिन यहा फैलती जा रही लैंन थाना झाड़ियां पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें पूर्ण तरह से नष्ट करना जंगल की प्राथमिकता है इसके बिना वनस्पति एवं वन्य जीव के आहार विहार पर गंभीर संकट नजर आ रहा है उन्होंने जंगल की प्रमुख पहचान चिंगारा हिरण की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए डियर ब्रीडिंग सेंटर के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दियापरिणाम स्वरूप इको पार्क से पूर्व यहां चिंकारा हिरण बहुत आयात में थे जिन्हें आज ढूंढने पर देखा जा सकता है इसी तरह वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा पर ध्यान के बजाय मात्र बजट की खानापूर्ति की जा रही है जो पर्यटकों के लिए भी उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है फल स्वरुप इको पार्क में हॉलैंड और स्कॉटलैंड की तर्ज पर बने हुए झूले एवं ट्री हाउस का डेढ़ साल से लोकार्पण नहीं हो पाया जिससे पर्यटकों को तालों में बंद लुभावने डेस्टिनेशन चिडाते नजर आ रहे हैं गुजरत नेप्रमुख पर्यटन स्थलों का गहन निरीक्षण करते हुए बताया कि सोलर लाइट की प्लेट जिन्हें छत पर लगाना चाहिए उन्हें मात्र जमीन से 2 फीट ऊपर लगाकर बेपरवाही का नमूना प्रस्तुत कर रखा है गुर्जर ने मंद गति से हो रहे विकास कार्यों की गति बढ़ाते हुए वन अधिकारी से बात की एवं साथ ही पर्यटन की भांति वन्य जीवों के आहार विहार के लिए भी विशेष योजना बध ढंग से बढोतरी की आवश्यकता के लिए उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधी से बात कर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया उन्होंने जंगल की सघनता के लिए वन कर्मियों के कार्य की सराहना की गुर्जर के इको पार्क पहुंचने पर वनकर्मियों ने उनका इको पार्क दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया इससे पूर्व हमीरगढ़ नई आबादी क्षेत्र में नगर वासियों ने सरोपाव बनधवाकर स्वागत किया उनके साथ पर्यावरण प्रेमी आदित्य गुर्जर मामा जी राजेंद्र सिंह राजसमंद भेरूलाल आदि पर्यावरण प्रेमी ने वन्यजीवों की लुप्त उठाई

Tags

Next Story