पूर्व मंत्री जाट की कावड़ 4 अगस्त को, तैयारियां

X
भीलवाड़ा । पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट आगामी 4 अगस्त को मांडल से विशाल कावड़ यात्रा निकालेंगे। इसमें हजारों कावडिय़ों के शामिल होने की संभावना है। विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले ऋषिकेश और हरिद्वार से लाए गए गंगाजल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा 4 अगस्त को प्रात: 8 बजे मांडल तालाब की पाल से प्रारंभ होगी जो मांडल चौराहा, भीलवाड़ा डेयरी, सुखाडिय़ा सर्किल, अजमेर चौराहा होती हुई शहर के मुख्य मार्गों से होकर हरणी महादेव पहुंचेगी।
Tags
Next Story
