मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उदयपुर जाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा गिरादावरी की मांग को पूर्व राज्यमंत्री ने बताया नौटंकी

उदयपुर | राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के उदयपुर आगमन को दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा अतिवृष्टि के कारण गिरादावर कराने की मांग को पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने नौटंकी बताते हुए कहा की जब मुख्यमंत्री जिले के प्रवास के दौरान निंबाहेड़ा आए थे तब जनप्रतिनिधियों ने बारिश के कारण हुए मुआवजे को लेकर कुछ नही बोले जबकि बेगूं, बस्सी, विजयपुर में अतिवृष्टि का सर्वे करवाकर किसानो को हुए नुकसान को लेकर त्वरित गिरदावरी करानी चाहिए थी लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में उन्होंने जिले के प्रवास के दौरान किसान हितैषी होने का दंभ भरने वाले इन जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी उसके पश्चात मुख्यमंत्री के उदयपुर प्रवास के दौरान गिरदावरी की मांग की नोटंकी कर कर आए उनकी मांग के बाद भी किसानों की नुकसान को लेकर कोई आदेश जारी नही हुए है किसानो की बीज डली हुई फसल बर्बाद हो गई है उसको लेकर इनको जयपुर जाकर मुआवजे का आदेश करवाना चाहिए। किसानो की हित की बात करने वाले जिले में चल रहे यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर भी किसानो को कोई राहत नहीं दिला पा रहे और नही इसको लेकर बने बने आंकड़ों के नियमों को सरलीकरण करने में भी कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है लम्बी लम्बी कतारों से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

जिले में इन दिनों खाद की कमी से किसान बेहद परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसल के लिए समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिले के किसानों का आरोप है कि ये दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा खाद को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। इससे उन्हें मजबूरी में आसपास के अन्य राज्यों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों के अनुसार अधिकृत दुकानों पर खाद लेने जाते हैं तो उन्हें कह दिया जाता है कि खाद खत्म हो गई है, लेकिन बाद में वही खाद निजी तौर पर अधिक कीमत पर बेची जाती है। सरकार को जल्द ही खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराकर किसानो को राहत प्रदान करनी चाहिए।

Tags

Next Story