पूर्व अध्यक्ष गुर्जर ने शोकाकुल परिवारों को दी आर्थिक मदद

पूर्व अध्यक्ष गुर्जर ने शोकाकुल परिवारों को दी आर्थिक मदद
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक कालूराम, सीमा, रोहित व गजराज वैष्णव की अंत्योष्टि में शामिल होने के बाद खारी नदी नहाने के दौरान पैर फिसलने से खेड़ा हेतम निवासी मृतक बरदी चंद माली, महेंद्र माली, महेश शर्मा व पुरानी अरवड़ निवासी सीताराम कीर मृत परिवारों के नियमित बैठक पर पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना दी। साथ ही पूर्व गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष गुर्जर ने शोकाकुल परिवार के आश्रितों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। हम आपको बतादें कि फूलियाकलां निवासी वैष्णव जाति के एक व्यक्ति की पिछले दिनों मौत हो गई थी। परिवार के लोग कार से अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गए थे। कार में दो परिवारों के साथ लोग सवार थे। हरिद्वार से लौटते समय यह कार जयपुर के नजदीक सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें से चार लोग फूलियाकलां के थे। एक दिन पहले हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे वैष्णव समाज के दो परिवारों के सात लोगों की मौत के बाद भीलवाड़ा के फूलियाकलां निवासी चार शवों का गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में शामिल होने के बाद लोग खारी नदी पर नहाने गए इनमें से सात लोग नदी में डूब गए। जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार को लोगों को नदी के पानी से बाहर निकाल लिया जिन्हें उपचार के लिए शाहपुरा अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में जान गंवाने वालो की पहचान खेड़ा हेतम निवासी महेश शर्मा 40 वर्ष पिता राधेश्याम शर्मा, बरदी चंद माली 34 वर्ष पुत्र द्वारका प्रसाद माली, महेंद्र माली 25 वर्ष पुत्र रामेश्वर माली के रूप में की गई। सड़क हादसे में जान गमाने वाले कालूराम वैष्णव, सीमा वैष्णव, रोहित वैष्णव व गजराज वैष्णव थे।

वहीं 7 सितंबर को अरवड़ निवासी सीताराम कीर को सांप के काटने से मौत हो गई थी। गुर्जर का क्षेत्र नहीं होने के बावजूद भी मृत परिवारों की पीड़ा को समझा व शोकाकुल परिवार की इस दुःख की घड़ी में आगे आए आए परिवार को सांत्वना देते आर्थिक मदद के लिए आगे आए।

Tags

Next Story