61लाख 35 हजार कीमत की 409.40 किलो अवैध डोडा चुरा के साथ फॉर्च्यूनर कार ज़प्त |

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजोलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 409.40 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त करते हुए एक लग्जरी कार फॉर्च्यूनर जप्त की | जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 61 लाख 35 हजार आकी गई |
बिजोलिया थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल ताराचंद को सुचना मिली की लाडपुरा की तरफ से एक लग्जरी कार फॉर्च्यूनर नम्बर आर०जे० 20 यू०सी० 2431
तेजगति से आ रही जो सदिग्ध है जिस पर हैड कास्टेबल मय जाप्ता द्वारा केसरगंज कट पहुंच वाहनो को खड़ा किया तो उक्त फॉर्च्यूनर का तेजगति से आई वापिस मुडकर भागने की कोशिश की जिस पर स्टॉप स्टीक सड़क कर बिछाया गया जिस पर से कार गुजर गई ओर कच्चे रास्तो में उक्त कार छोडकर मोके से तस्कर भाग गये जिनकी भरसक तलाश के भी नहीं मिले तथा लग्जरी कार फॉर्च्यूनर आर० जे० 20 यू०सी० 2431 की तलाशी की तो कार में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा कुल 409.040 किलो मिला जिसे जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस टीम :-
ताराचन्द हैड कांस्टेबल, विजय सिंह हेड कांस्टेबल, रामसिंह हैड कांस्टेबल, लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल, हरिसिंह हैड कांस्टेबल,सुनील,जितेन्द्र,दलबीर,रामदयाल,सुरेन्द्र,लाखन,जुगराज,विश्राम,मनोज इस दौरान हेड कास्टेबल ताराचंद की विशेष भूमिका रही |