जिन्दल साॅ द्वारा स्थापना दिवस मनाया

भीलवाड़ा। जिन्दल साॅ लिमिटेड द्वारा अपने पुर स्थित प्लांट में जिन्दल समूह के संस्थापक स्व. ओे.पी. जिन्दल का जन्म दिवस स्थापना दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कम्पनी के ईकाई प्रमुख डाॅ. धर्मेन्द्र गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व. जिन्दल को महान कर्मयोगी व दूरदर्षी बताया। डाॅ. एस. बी. सिन्हा ने ओ.पी. जिन्दल को एक महान व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्होने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर भी अपनी मेहनत व योग्यता से विश्व विख्यात जिन्दल समूह की स्थापना की जो इस्पात उद्योग में जाना माना नाम है। अन्य वक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व. बाबूजी को प्रबुद्ध नेता व उद्योगपति के रूप में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलकर देश चहुंमुखी विकास संभव है।

स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के तहत समूह के संस्थापक स्वर्गीय ओपी जिंदल के 94वें जन्मदिन के अवसर पर भीलवाड़ा प्लांट पर 94 पौधे लगाकर उनके द्वारा सींचे गए जिंदल वटवृक्ष द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साथ ही इस अवसर पर जिन्दल साॅ लि. के हैड एच.आर. एण्ड एडमिन डाॅ. एस. बी. सिन्हा, टेक्निकल हैड ललित मोहन गर्ग, विनोद माथुर, राजेंद्र गौड़, शीतांशु पण्डे, एम.डी. वैष्णव, रोहित जोशी इत्यादि के साथ उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा राजस्थान सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान. एक पेड़ मां के नाम सघ नवृक्षारोपण के तहत 500 से अधिक पौधे लगाए गए। तत्पश्चात जिन्दल साॅ लि.परिसर में अपने अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया।

Tags

Next Story