शाहपुरा में खेल अकादमी का शिलान्यास, क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं

शाहपुरा में खेल अकादमी का शिलान्यास, क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं
X

शाहपुरा। शाहपुरा में खेलों को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यहां खेल अकादमी का शिलान्यास विधायक डा. लालाराम बैरवा ने विधिवत भूमि पूजन कर किया। यह अकादमी माताजी का खेड़ा रोड पर स्थित 32 बीघा क्षेत्र में बनाई जाएगी। इसके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधायक डॉ. बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि यह अकादमी भीलवाड़ा जिले की पहली खेल अकादमी होगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे शाहपुरा की खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा और शाहपुरा को खेल हब के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

पहले चरण में अकादमी में वॉलीबॉल का मैदान और होस्टल का निर्माण किया जाएगा, जबकि बाद में अन्य खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह, तैराकी संघ सचिव नरेश बूलियां, वॉलीबॉल कोच राजेंद्र सिंह धाबाई, एसीबीईओ डा. सत्यनारायण कुमावत, भाजपा पदाधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा सुशासन को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में पंचायत समिति परिसर, शाहपुरा में विधायक जन सुनवाई केंद्र के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह जन सुनवाई केंद्र माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा स्वीकृत किया गया है। इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याएँ, सुझाव एवं मांगें सीधे जनप्रतिनिधि तक पहुँचाने का सशक्त और सुगम मंच उपलब्ध होगा।

विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि यह केंद्र आमजन और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करेगा तथा जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान कन्हैया लाल धाकड़, गोपाल गुर्जर, अविनाश जीनगर, राजेंद्र बोहरा, पंकज सुगंधी, परमेश्वर पारीक, जीवराज गुर्जर, अभिषेक कलाल, प्रद्युम्न सिंह , जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता बंधु एवं स्थानीय नागरिक बंधु, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Tags

Next Story