रिश्तेदारी में शरण लेने जाने वाले थे तलवारबाजी के चार आरोपित, पुलिस ने बांदनवाड़ा में होटल से दबोचा

रिश्तेदारी में शरण लेने जाने वाले थे तलवारबाजी के चार आरोपित, पुलिस ने बांदनवाड़ा में होटल से दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा तिराहा क्षेत्र में जोगणियां होटल पर पिछले दिनों चाय पीने गये तीन युवकों पर तलवार से कातिलाना हमला कर भागे चार आरोपितों को पुलिस ने बांदनवाड़ा टोल के नजदीक एक होटल से दबोच लिया। पूछताछ के बाद चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि मालीखेड़ा निवासी महावीर पुत्र नाथु लाल माली रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई कालु माली व अपने मित्र सुशील माली व किशन प्रजापत 15जून को जोगणियां होटल परचाय पीने गये थे । इस दौरान 4 व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल व तलवारें लेकर वहां आये और कालू व उसके मित्र सुशील व किशन प्रजापत पर तलवारों से वार किया जिससे वे तीनों घायल हो गये । इस रिपोर्टपर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हमलावरों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम वारदात के बाद से हमलावरों की तलाश में जुटी थी।

शातिर आरोपित हमले के तुरंत बाद मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार हो गये थे। सोमवार को पुलिस ने हमले के आरोपी मालीखेड़ा निवासी धनराज 30 पुत्र भंवर लाल माली, राहुल 20 पुत्र भंवर लाल माली , अमन 18 पुत्र भंवर लाल माली व मनीष कुमार 23 पुत्र हरदेव माली को बांदनवाड़ा टोल के नजदीक देवनारायण होटल से दबोच लिया, जहां ये लोग खाना खाने पहुंचे थे। पुलिस ने चारों से तफ्तीश और पूछताछ की। इसके बाद इन चारों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि ये आरोपित, वारदात के बाद अजमेर चले गये। इसके बाद ये एक दिन वहीं रुके। वहां से ये बांदनवाड़ा लौट आये। जहां से इनकी प्लानिंग बिजय नगर क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के यहां शरण लेने की थी, लेकिन इससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इस टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ एएसआई पृथ्वीराज, दीवान महेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश, हंसराज, देवेंद्र, जसवंत सिंह शामिल थे।

Tags

Next Story