शीतला सप्तमी और जुम्मे को लेकर भीलवाड़ा में चार कम्पनियां होगी तैनात, पुलिस भी रखेगी चौकसी

शीतला सप्तमी और जुम्मे को लेकर भीलवाड़ा में चार कम्पनियां होगी तैनात, पुलिस भी रखेगी चौकसी
X

भीलवाड़ा । शीतला सप्तमी और रमजान का जुम्मा एक ही दिन होने से पुलिस ने सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। स्थानीय पुलिस के अलावा चार कम्पनियां भी तैनात की जाएगी । ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी। पुलिस ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी ने हुड्दंग मचाने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को भी बक्शा नहीं जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने हलचल को बताया कि शीतला सप्तमी और जुम्मे को लेकर भीलवाड़ा में चार कम्पनियों के साथ ही रेंज और स्थानीय पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी गड़बड़ी से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि शीतला सप्तमी के रंगों भरे पर्व को लेकर समाज कंटकों से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में चौकसी बरती जाएगी। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से भी निगाह रखी जाएगी। पुलिस के वाहन लगातार गश्त करेंगे।

गली मौहल्लों में खुरापात करने का प्रयास करने वालों पर निगाह रखने के साथ ही कार्रवाई के लिए दो पहिया वाहनों पर भी पुलिस लगातार गश्त करेगी। यही नहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर कड़ी नाकेबंदी जाएगी और कई जगह हथियारबद्ध पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से भाईचारा बनाए रखते हुए त्यौंहारों पर शांति बनाए रखने की अपील की है।

Tags

Next Story