ताईक्वांडो खेल में रूपालिया के चार छात्रों का राज्य स्तर पर चयन
मंगरोप(मुकेश खटीक)ताईक्वांडो खेल में आमलीगढ़ पंचायत क्षेत्र के रूपालिया गांव के चार छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।68 वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पांच दिवसीय आयोजन 8 से 12 सितम्बर कों सोफ़िया गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल,भीलवाड़ा में किया गया।प्रतियोगिता में सुवाणा ब्लॉक में स्थित रूपालिया गांव के 6 छात्रों ने भाग लिया।इनमें से 4 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।टीम प्रभारी शुभम टेलर ने बताया की मनीष जाट,पृथ्वीराज सिंह चुंडावत,जाईद मंसूरी,सरवर मोहम्मद मंसूरी ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा इन चारों छात्रों का राज्यस्तर पर चयन किया गया।टेलर ने बताया है की यह खेल जुडो कराटे की तरह ही है लेकिन इस में दो खिलाड़ी खेलते है जिसमें एक दूसरे पर लातों से प्रहार करते है दोनों अपने बचाव के लिए सिर पर प्लेइंग हेलमेट पहनते है पहले यह खेल जिला स्तर तक ही सिमित था लेकिन पिछले कुछ सालों से इसे राज्य स्तर पर खेला जाने लग गया है।राज्य स्तर पर छात्रों के चयन से पुरे गांव में हर्ष है।