भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा चतुर्थ गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा चतुर्थ गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न
X

भीलवाड़ा |भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरजिया में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती, मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप- प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ शुभारंभ कर आयोजित किया गया।

शाखा सचिव कैलाश शर्मा द्वारा मुख्य उद्बोधन में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में गुरु और शिष्य की आदर्श परंपरा रही है और गुरुवंदन छात्र-अभिनंदन इसी आदर्श परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास है। इसके साथ ही संस्कार प्रकल्प के तहत वर्तमान परिवेश में बढ़ती वृद्धाश्रमों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए एक कविता के माध्यम से बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय में कुल 300 छात्र/छात्राएं अध्यनरत है जिनमे 26 अध्यापकों को तिलक ऊपरना एवं कलम भेंट कर एवं 05 प्रतिभावान विद्यार्थियों को तिलक, ऊपरना,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं भारत को जानो पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

भारत विकास परिषद का परिचय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन सह-प्रभारी महेश खंडेलवाल के द्वारा दिया गया। बच्चों को नशा मुक्ति शपथ कोषाध्यक्ष सुरेश रावत द्वारा दिलाई गई एवं सभी का आभार गुणमाला अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल जी गुर्जर द्वारा परिषद परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया एवं साथ ही संस्कार की दिशा में परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों की सराहना की एवं आगे इसी तरह का आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में शाखा परिवार से कार्यक्रम का संचालन गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी कैलाश सोमानी के द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Tags

Next Story