महिला सहित तीन लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
भीलवाड़ा। मकान खरीद फरोख्त के मामले में एक महिला सहित तीन लोगो के खिलाफ कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। आरोपी एक राजनितिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति का भाई बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आमीन रंगरेज व भवानी नगर की महिला जेबुन बानू सहित तीन जनों के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 ने भीमगंज थाने को धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मांडल निवासी अधिवक्ता इमरान काजी ने बताया की धान मंडी निवासी गोस मोहम्मद ने अपनी पत्नी हिना बानू के नाम 15.10.23 को आमीन रंगरेज से कुवाड़ा खान मजिस्ट्रेट कॉलोनी में एक कब्जे सुदा मकान तीन लाख ग्यारह हजार रुपए में खरीदा। जिसके साई पेठ एक लाख साठ हजार रूपए देकर विक्रय इकरार किया और बाकी रुपए कब्जा सोपने पर देना तय रहा।
जब गोस मोहम्मद उक्त मकान को देखने गया तो वहां पर जेबून बानू मिली तो उसे उक्त मकान को खरीदने की बात बताई तो उसने कहा की ये मकान तो आमीन रंगरेज व मेरा दोनो का हैं, अगर तुम्हे मकान खरीदना है तो मुझे अस्सी हजार रूपए देने होंगे। इस पर गोस मो. ने आमीन रंगरेज के कहने पर जेबुन बानू को अस्सी हजार रुपए दे दिए और उसने भी उक्त मकान का एक विक्रय इकरार हिना बानू के नाम लिखकर दे दिया। इस तरह उक्त मकान पेटे दो लाख चालीस हजार रुपए आमीन रंगरेज व जेबुन बानू दोनो ने ले लिए और उक्त मकान का विक्रय इकरार दोनो ने अलग अलग लिखकर दे दिया।
जब गोस मो. ने आमीन रंगरेज को बकाया राशि लेकर उक्त मकान नाम पर करने की बात कही तो उसने कहा जेबुन बानू से बात करो जेबून बानू से बात की तो उसने कहा आमीन रंगरेज से बात करो। इस तरह दोनो टालमटोल करने लगे। जब उक्त मकान की छानबीन करने पर पता चला की ये मकान तो सरकारी भूमि पर बना हुआ है और ये दोनो भूमाफिया है दोनो ने इस पर अवैध कब्जा करते हुए उक्त मकान बना रखा है और इस मकान को इन्होंने कई लोगो को स्टांप पर बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी की हुई है।