निःशुल्क 'सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन: 38 जोड़े बने हमसफर

38 जोड़े बने हमसफर

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर के मंसूरी परिवार ने बताया कि कुवाडा रोड स्थित अन्जुमन स्कुल में निःशुल्क 'सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 मई को सुबह 8 बजे से आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के 38 जोड़े हमसफर बने. भीलवाड़ा में मंसूरी परिवार ने अपनी अनूठी परम्‍परा को कायम रखा है, जिसमें मंसुरी परिवार अपने किसी सदस्‍य की शादी होने पर 'सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन करता है।

जिसमें इस बार मंसूरी परिवार के उमर मंसुरी की पुत्री जोया मंसुरी के निकाह में 38 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ जिसमें राजस्थान के साथ अन्य राज्यों से सम्मेलन में परिवार भाग ल‍िया। आयोजक‍ निजाम मन्सुरी , उमर मन्सुरी ने बताया कि वर्ष 2007 में हमारे परिवार के दो पुत्री की शादी होने पर हमने प्रण किया कि हम हमारी खुशी में जरूरतमंद परिवारों के बच्‍चों की भी शादी करवाएंगे व उसी मंडप में हमारी पुत्री का भी निकाह होगा। यह परिवार अपनी पुत्र व पुत्री का निकाह भी सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराता है। छठा नि:शुल्क सर्वधर्म सामूहिक सम्मेलन में 38 जोड़ों ने भाग ल‍िया। इससे पूर्व में हुए पांच सम्मेलन में 223 जोडें हम सफर थे। सम्मेलन में मंसूरी ने यह भी कहा कि यदि ऐसे ही विवाह सम्‍मेलन हर परिवार भी करवाने लग जाए तो कभी भी किसी माता-पिता को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पडे़गा।

Tags

Next Story