निशक्तजनों के लिए निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 21 से

भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल यूथ विंग श्री नाथ जी केंद्र और भारत विकास परिषद श्रीनाथ जी शाखा की ओर से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, कोटा के सहयोग से मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा की प्रेरणा से दिव्यांगजनों और निशक्तजनों के लिए 56वां निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन 21 व 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी नारायण धर्मशाला, विलास होटल के पीछे, बस स्टैंड, नाथद्वारा में किया जा रहा है। भाविप नाथद्वारा अध्यक्ष केएल परमार ने बताया की इस शिविर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के साथ-साथ दिव्यांग उपकरण जैसे कृत्रिम पैर, हाथ (कोहनी तक), ट्राई साइकिल, बैसाखियां, कान की मशीन और कैलिपर्स भी निःशुल्क दिए जाएंगे। 21 जुलाई को शिविर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा, जिसमें पंजीकरण किया जा सकेगा। अगर आप स्वयं नहीं आ सकते, तो अपने किसी संबंधी को भेजकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, हाथ या बैसाखी की आवश्यकता होगी, उन्हें 22 जुलाई को दोबारा शिविर में आना होगा। जो दिव्यांगजन 20 जुलाई तक अपना पंजीकरण करा लेंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। पंजीकरण के लिए आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पहचान पत्र की 6 फोटोकॉपी के साथ मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। शिविर में श्रवण यंत्र भी वितरित किए जाएंगे।
