भीलवाड़ा में निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 28 को

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Aug 2025 4:04 PM IST
भीलवाड़ा। याशिका आई हॉस्पिटल पटेल नगर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनय बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि याशिका आई हॉस्पिटल एवं सुदर्शन सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, तथा जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग से 28 अगस्त 2025 को एक निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर याशिका आई हॉस्पिटल, 6-D-27, पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड, भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।
डॉ. बोहरा ने बताया कि शिविर में चयनित मरीजों के ऑपरेशन याशिका आई हॉस्पिटल में निःशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही, सभी मरीजों को दवाइयाँ एवं काला चश्मा भी निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
Next Story
