निशुल्क नेत्र परामर्श मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 5 से

By - राजकुमार माली |3 Dec 2025 2:09 PM IST
भीलवाड़ा |श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क जांच एवं परामर्श मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 5 दिसंबर को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेडा फेको सर्जन डीएनबी द्वारा 5 दिसंबर को नेत्र रोगियों की शुगर, ब्लड प्रेशर कि निशुल्क जांच की जाएगी, जांच के दौरान आंखों में दवाई डालकर ऑपरेशन योग्य रोगियों को चयनित किया जाएगा
उन सभी जरूरतमंद ऑपरेशन योग्य रोगियों के 5 दिसंबर को स्पर्श हॉस्पिटल में ऑपरेशन किए जाएंगे, 6 दिसंबर को निशुल्क दवाइयां व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं 7 दिसंबर को नेत्र रोगियों की पुन जांच की जाएगी
Next Story
