गंगापुर मित्र परिषद द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर189 लोगो ने कराई जांच

गंगापुर मित्र परिषद द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर189 लोगो ने कराई जांच
X


भीलवाडा,

गंगापुर मित्र परिषद के तत्वावधान और जिला अंधता निवारण समिति व रामस्नेही चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में गंगापुर में आज निशुल्क नेत्र परीक्षण एंव मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया ।

गंगापुर मित्र परिषद के अमित महता में बताया कि आज गंगापुर में रायपुर रोड स्थित गुरु अंबेश राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क परीक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा रामस्नेही चिकित्सालय की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

आयोजित इस शिविर में गंगापुर सहित पूरी विधानसभा के सभी तहसीलों के ग्रामीण एरिया से 189 लोगो ने इस शिविर के माध्यम से नेत्र परीक्षण करवाया एंव 24 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । इस शिविर के माध्यम से नेत्र विशेषज्ञ की टीम द्वारा आंखो की जांचे की गई तथा डॉक्टर सुरेश भदादा ने जरूरतमंद लोगो को दिनांक 22 अप्रैल को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिनका रामस्नेही चिकित्सालय में तय दिनांक को निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा तथा रोगी के ऑपरेशन से पूर्व सभी प्रकार की जांचे, दवाइयां, रहने, खाने एंव गंगापुर से लाने ले जाने की सुविधा भी मित्र परिषद द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।

शिविर के संयोजक संजय हिरण ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा एंव उनकी टीम के साथ साथ गंगापुर चिकत्सालय में कार्यरत नेत्र विशेषज्ञ विष्णु चौधरी एंव गंगापुर के समर्पित कार्यकर्ता सुशील सोमानी का अपनी सेवाए प्रादान करने हेतु मोमेंटो और उपरना पहना कर सम्मानित किया गया ।

Next Story