भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिले के चिकित्सा संस्थानों में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

भीलवाड़ा। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिलेभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों में विभिन्न रोगों की जांच, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता, एएनसी जांच, टीकाकरण, तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविरों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीमों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि शिविरों में 40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की एनसीडी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य संदेशों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं रोगों की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया।
