नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर 12 को
X
भीलवाड़ा । नोवा विंग्स आईपीएफ हॉस्पीटल उदयपुर द्वारा भीलवाड़ा शहर में नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर 12 जनवरी रविवार को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक श्रीनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, दो सौ फीट रिंग रोड विद्यासागर वाटिका के पास रखा गया है। इस शिविर में डॉ. विजेयता गर्ग अपनी सेवाएं देंगी।
Next Story