रूपाहेली में आज निःशुल्क विशाल नेत्र जाँच, ऑपरेशन एवं दन्त चिकित्सा शिविर

रूपाहेली। जागेटिया परिवार रूपाहेली के तत्वावधान में भारत विकास परिषद, लायंस नेत्र चिकित्सालय, रामस्नेही चिकित्सालय एवं जिला अंधता निवारण सोसायटी के संयुक्त सहयोग से आज रूपाहेली में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच, नेत्र ऑपरेशन एवं दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में लायंस नेत्र चिकित्सालय की अनुभवी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों की आँखों की जाँच की जाएगी, वहीं रामस्नेही चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा दाँतों की जाँच की जाएगी। आवश्यकता होने पर रोगियों के नेत्र ऑपरेशन भी किए जाएंगे। चयनित रोगियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
भारत विकास परिषद की मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जाँच का कार्य माहेश्वरी भवन, रूपाहेली में किया जाएगा। जिन रोगियों को नेत्र ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनका ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय, भीलवाड़ा में किया जाएगा।
सभी रोगियों को रूपाहेली से भीलवाड़ा लाने एवं ऑपरेशन पश्चात पुनः रूपाहेली वापस लाने की व्यवस्था जागेटिया परिवार द्वारा पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी।
ऑपरेशन के एक माह पश्चात पुनः जाँच के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम रूपाहेली में ही आकर सभी ऑपरेटेड रोगियों की जाँच करेगी। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। यह शिविर स्वर्गीय श्री चांदमल जी जागेटिया की पुण्यतिथि में किया जा रहा है
क्षेत्रवासियों क़ो बताया कि जिन रोगियों को मोतियाबिंद अथवा अन्य नेत्र समस्याएँ हैं, उन्हें इस निःशुल्क शिविर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
इस सेवा कार्य में भारत विकास परिषद की वीर शिवाजी शाखा भीलवाड़ा एवं भोजरास शाखा भी सहयोगी के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगी।
