भीलवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 450 रोगियों को मिला लाभ

भीलवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 450 रोगियों को मिला लाभ
X

भीलवाड़ा। वीर सेवा संघ की यूथ विंग द्वारा विद्यासागर वाटिका में चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। बीपी और शुगर की जांच के साथ ही रोगियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया।

शिविर में दंत, हड्डी रोग, फिजिशियन, नाक- कान- गला, पीडियाट्रिक, गायनाकोलॉजी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया और आयोजकों ने सभी डॉक्टरों, स्टाफ और आगंतुकों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

Next Story