भीलवाड़ा में जायडस हॉस्पिटल अहमदाबाद का चिकित्सा शिविर, रोगियों को मिला लाभ
भीलवाड़ा । जायडस हॉस्पिटल, अहमदाबाद द्वारा आज भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर स्थित अरिहंत हॉस्पिटल में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर में पैंक्रियास (अग्न्याशय), हर्निया, पेट के कैंसर रोग, और लिवर ट्रांसप्लांट (यकृत प्रत्यारोपण) से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के बारे में मरीजों की जांच की गई और उन्हें परामर्श दिया गया।
जायडस हॉस्पिटल के पेट के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक गुर्जर और लिवर ट्रांसप्लांट क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु शर्मा ने रोगियों की जांच की और उन्हें आवश्यक जानकारी दी। डॉ. मयंक गुर्जर ने बताया कि जायडस हॉस्पिटल, अहमदाबाद में पिछले पंद्रह वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अरिहंत हॉस्पिटल में हर तीन महीने में इस तरह का शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें पेट के कैंसर रोग, पेट में कैंसर की गांठ, अपेंडिक्स, पित्ताशय में सूजन या पथरी, अग्नाशय में सूजन, पथरी का इंफेक्शन, हर्निया, गैस, एसिडिटी जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है।
डॉ. हिमांशु शर्मा ने लिवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फैटी लिवर, लंबे समय से शराब का सेवन, लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर, पैंक्रियाज का कैंसर, और लिवर ट्रांसप्लांट से संबंधित बीमारियों का इलाज जायडस हॉस्पिटल में किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करना और उन्हें समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है। शिविर में आए रोगियों ने जायडस हॉस्पिटल और अरिहंत हॉस्पिटल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली और उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
