बनकाखेड़ा में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कल

सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा गांव में शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बनकाखेड़ा निवासी जन सेवक सांवरमल जाट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जीबीएच जनरल हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज, उदयपुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनकाखेड़ा परिसर में होगा। शिविर में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा।

शिविर में जनरल लैप्रोस्कोपी एवं बेरियाट्रिक सर्जरी, नवजात, बाल एवं शिशु रोग, नाक-कान-गला रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, मनोचिकित्सा तथा वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Next Story