निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन 3 अगस्त को

By - vijay |2 Aug 2025 5:38 PM IST
भीलवाड़ा। श्री रामद्वारा धाम भीलवाड़ा में रविवार 3 अगस्त रामस्नेही चिकित्सालय,भीलवाड़ा का निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा । चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि इस शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय के अनुभवी फिजियोथेरेपी डॉ धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा । शिविर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनो का दर्द, लकवा, चेहरे का लकवा, सायटिका, स्पांडिलाइटिस, आर्थराइटिस, कंधे, एड़ी, एंकल व जोड़ो का दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी व संतुलन की समस्या, पोस्ट ऑपरेटिव व पोस्ट फ्रैक्चर रिहैबिलिटेशन, बच्चो की विकास संबंधी समस्याओ आदि के मरीज दिखा सकते है। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
Tags
Next Story
