महिलाओं को नि:शुल्क पौधे और किट किए वितरित

महिलाओं को नि:शुल्क पौधे और किट किए वितरित
X

भीलवाड़ा। जापान इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन ऐजेंसी (जायका) द्वारा फंडेड राजस्थान जल क्षेत्र आजिविका सुधार परियोजना के तहत जल संसाधन विभाग ने NGO के सहयोग से कुंडियां कलां में करीब 100 महिलाओं को महिला आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक महिला को 20-20 फल एवं छायादार पौधे और एक-एक किट नि:शुल्क वितरित किए गए। पौधे और किट वितरण कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग गुलाबपुरा के सहायक अभियन्ता दिनेश टेलर, NGO फिल्ड सुपरवाइजर जमना लाल खटीक, WUA अध्यक्ष कल्याण बैरवा, राजीविका ARP हरिलाल, चंद्रशेखर, LRP शिवदयाल शर्मा, FIG अध्यक्ष रामप्रसाद खटीक, सचिव सुमेर सिंह, सहित महिला विंग की अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

सहायक अभियन्ता दिनेश टेलर ने सभी महिलाओं को पौधे लगाने और उसमें खाद दवाई देने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं को बताया कि पौधे के साथ मिलने वाले किट को खेत में नहीं बिखेरकर पौधों में हि काम लें। NGO से फिल्ड सुपरवाइजर जमना लाल खटीक ने सभी महिलाओं को मीटिंगों में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहने से आने वाले समय में कई योजनाओं का फायदा मिलने के बारे में बताया।

Next Story