निःशुल्क चर्म रोग शिविर 13 जुलाई को

भीलवाड़ा । भारतीय चर्मरोग विशेषज्ञ संगठन के आह्वान पर 13 जुलाई 2025 (रविवार) को उप जिला अस्पताल माण्डल में चर्म रोग परामर्श एवं उपचार हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस विशेष शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार छापरवाल प्रातः 9 बजे से अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।
शिविर के सफल आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज बसेर तथा उप जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश गजराज द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त स्टाफ व कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकाधिक क्षेत्रवासियों को इस शिविर की जानकारी दें एवं उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे इस जनहितकारी शिविर में आधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करावे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हो सकें।
