खुरपका मुहपका बिमारी से बचाव के लियें निशुल्क टीकाकरण शुरू

भीलवाड़ा |खुरपका मुहपका बिमारी से बचाव के लियें पशुओं केसरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान की जानकारी देते हुए पशुधन निरिक्षक मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) पशुओं का एक गंभीर, अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है, जिसका आर्थिक प्रभाव काफी अधिक होता है। यह रोग मवेशियों गाय भैस ,भेड़ों, बकरियों और अन्य फटे खुर वाले जुगाली करने वाले पशुओं को प्रभावित करता है। गहन रूप से पाले गए जानवर पारंपरिक नस्लों की तुलना में इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
इनके टीके केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से निशुल्क मे लगाये जा रहे है।ये टीके साल मे दो बार लगाये जाते है।
मुकेश कुमार ने बताया की बारिश के मोसम शुरू होने से पहले ही पशुपालन ध्यान रख कर अपने पशुओं के टीकाकरण करवाये ताकि गाय भेंस व अन्य पशु इसकी चपेट मे नही आये ।
इस बिमारी से पशुओं के मुह व पैर मे सक्रमण हो जाता है जिससें मुह मे छाले हो जाते है पशु चारा पानी छोड़ देता है वही पैरो मे घाव होकर खुन रिसने लगता है जिससें उन्हे चलने फिरने मे परेशानी होती है।