पचास वर्षों बाद फिर मिले साथी

X
By - vijay |7 Dec 2025 7:30 PM IST
भीलवाड़ा, एमएलवी कॉलेज में सन् 1972-75 की अवधी में अध्ययनरत् रहे छात्रों ने फिर मिलकर यह साबित किया कि हम एक दुसरे को कभी नहीं भूल सकेगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान सहपाठीयों ने अपने अपने संस्मरण सुनाये तथा 50 वर्षों बाद पूनः एक दुसरे से मिलने पर गदगद हो गये तथा यह निश्चय किया कि इस प्रकार प्रतिवर्ष पुनः मिलेगे। आज के आर्थिक युग में इस प्रकार से सहपाठियों का मिलना बड़ा दुर्लभ रहता है। श्री जगदीश विजयवर्गिय के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उदयपुर, कोटा, रेलमगरा, बिजोलिया, निम्बाहेड़ा आदी स्थानों से भीलवाड़ा आकर टुकलिया फार्महाउस पर एक दुसरे से वर्षो बाद मुलाकात की एवं एक दुसरे ने स्वस्थ रहने की शुभकामना दी।
Next Story
