फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान 5 से, जमीन आधार से जुड़ेगी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश से फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान 5 फरवरी से शुरू करेंगी।
5 फरवरी से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत, प्रदेश के साथ भीलवाड़ा में भी ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां किसानों को डिजिटल फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। यह 11 अंकों की विशिष्ट आईडी होगी, जिसमें किसानों की कृषि भूमि का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा और इसे आधार से जोड़ा जाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत हर किसान को 11 अंकों की एक आईडी दी जाएगी। इसका उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं, कृषि ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और लाभ सीधे पहुंचाना है।
इसके तहत भू-संदर्भित राजस्व ग्राम मानचित्र, जीआईएस आधारित रियल टाइम फसल सर्वे और भूमि रिकॉर्ड का डायनेमिक लिंकिंग किया जाएगा। इससे सरकार के पास किसानों की कृषि भूमि, फसल उत्पादन और संबंधित गतिविधियों का रियल टाइम डेटा उपलब्ध होगा, जिससे नीति निर्माण में मदद मिलेगी।