छुट्टियों और त्योहारों से भरा अगस्त का महीना,मेघ मल्हार के बीच रक्षाबंधन से लेकर गणेश चतुर्थी का उल्लास

भीलवाड़ा हलचल। सावन की फुहारों के बीच उत्सवों से भरे अगस्त महीने की शुरुआत शुक्रवार से हुई। इस माह में स्वतंत्रता दिवस ,रक्षाबंधन,कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी,से लेकर ,राधाष्टमी,तक कई धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व मनाए जाएंगे। ज्योतिषी विक्रम सोनी के अनुसार, अगस्त की शुरुआत मासिक दुर्गाष्टमी से हुई है, और समापन 31 अगस्त को महर्षि दधीचि जयंती एवं राधाष्टमी के साथ होगा।
लॉन्ग वीकेंड और छुट्टियों की योजना
इस अगस्त महीने में लोगों को चार रविवार के अलावा प्रमुख त्योहारों पर अवकाश मिलेगा:
9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (शनिवार) – कृष्ण जन्माष्टमी
17 अगस्त (रविवार) – वीकेंड
.15-16-17 अगस्त को तीन दिन की लगातार छुट्टियां मिलने से आमजन पर्व मनाने के साथ-साथ घूमने की योजना भी बना सकते हैं।
छुट्टियों की लिस्ट बच्चों और अभिभावकों के लिए प्लानिंग टिप्स छुट्टियों का पहले से कैलेंडर बनाएं पारिवारिक यात्रा या त्योहारों के कार्यक्रम तय करें पढ़ाई के प्रोजेक्ट्स की तैयारी छुट्टियों से पहले पूरी करें स्कूल के नोटिस पर नजर रखें क्योंकि क्षेत्रीय छुट्टियां भी जोड़ी जा सकती हैं अगस्त की ये छुट्टियां छात्रों के लिए पढ़ाई के बीच सुकून भरा ब्रेक साबित होंगी और परिवार संग त्योहार मनाने का बेहतरीन मौका देंगी।
