गाडरी ने किया पोधारोपण

गाडरी ने किया पोधारोपण
X

शाहपुरा, पेसवानी एक पेड़ मां के नाम महा अभियान का किया शुभारंभ प्रशासक राधा राजू गाडरी ने किया पोधारोपण कर शुभारंभ ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगाएंगे 7100 पौधे।

ग्राम पंचायत उपलब्ध करवा रही पौधे क्षेत्र के सभी विधायलयो में 100 पोंधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भामाशाहों व विधालय प्रबंधन समिति (sdmc) व (SMC)के सदस्यों के साथ बैठक कर स्पथ दिलाई महाअभियान की शुभारंभ प्रशासक राधा देवी गाडरी, किसान नेता राजू गाडरी आयुर्वेद प्रभारी डॉक्टर मुक्ता प्रभा, योग प्रशिक्षिका रबिया बानू, ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा, सहायक सचिव देवीलाल बैरवा, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विमल कुमार कोली, कृष्णा चैचानी, सहकारी समिति व्यवस्थापक रामप्रसाद बलाई, सहायक नासिर मोहम्मद सहित स्टाफ गण मौजूद रहे।

सभी सार्वजनिक, खेल मैदान, श्मशान घाट, धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु सभी राजकीय कार्यालय स्टाफगण को निर्देशित किया ।

Tags

Next Story