बंरूदनी में गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह आयोजित

बंरूदनी में गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह आयोजित
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)बरुदंनी में अनंत चतुर्दशी पर विशाल शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन बरुदंनी में गोरी शंकर सेवादार समिति द्वारा गणेश चौक में शोभायात्रा 5 बजे शुरू हुई विभिन्न मार्गो कुमारो का मौहल् तेजा जी चोक कुडी मंदिर बड़ा मंदिर चौक का मंदिर से होते हुए गणेश चोक पर प्रसाद वितरण किया शोभायात्रा में त्रिवेणी तीर्थ धाम से पंडित गोविंद त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ अलग अलग व्यायाम प्रदर्शन किया महिला पुरुष नाचते गाते हुए शोभायात्रा का आनंद ले रहे थे फतेहसागर जलाशय में महा आरती के बाद गणेश विसर्जन किया इसमें गोरी सेवादार समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया गौतम तिवाड़ी गोविन्द पालीवाल शिव प्रकाश भट्ट मुकेश पंचोली अजय साहु गजेंद्र साहू राजेन्द्र लढा़ रामराय लढ़ा हरिओम वर्मा गांव के गणमान्य नागरिकों आदि

Tags

Next Story