अनंत चतुर्दशी पर जहाजपुर में गणेश महोत्सव का समापन

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 10 दिनों तक चल रहे गणेश महोत्सव का भव्य समापन हुआ। समारोह की शुरुआत नीलकंठ महादेव परिसर से हुई शोभायात्रा से हुई, जो चांवडिया चौराहा, घांस भैरू चौराहा होते हुए नौ चौक तक पहुंची।
इस शोभायात्रा में विनायक महोत्सव समिति की गणेश प्रतिमा सहित जहाजपुर कस्बे के 50 से अधिक स्थानों पर विराजित गणेश प्रतिमाएं शामिल हुईं। शोभायात्रा सदर बाजार, पिपलेश्वर बालाजी, बस स्टैंड और नगर पालिका होते हुए भीलवाड़ा-शाहपुरा रोड तक गई और अंत में बनास नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान जय श्री श्याम मित्र मंडल और अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था की। ट्रैक्टर पर भगवान गणेश की भव्य झांकी सजाई गई, जिसे जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा स्वयं चलाकर नगर भ्रमण करवाया।
विसर्जन के दौरान हर्षोल्लास और गाजे-बाजे के बीच गणेश प्रतिमाओं को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार बनास नदी में विसर्जित किया गया।
