गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया
भीलवाड़ा गणपति बप्पा विसर्जन वाल्मीकि कॉलोनी में आयोजनकर्ता चन्दन घांवरी और अक्षय घांवरी के सानिध्य मे 10 दिवसिय गणेश उत्सव धूमधाम से मनायागणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही सुबह बप्पा की आरती के बाद गणेश विसर्जन ढोल नगाड़ों और गुलाल के साथ बप्पा का विर्सजन किया आयेजन को सफल बनाने में समाज के रवि भोमलिया कैलाश घांवरी गोविंद घुसर पूरणमल घांवरी शंकर चन्नाल राहुल घांवरी राज चन्नाल हर्षित तेजी विजय चन्नाल सुमित चन्नाल मिंटू चन्नाल रितिक अटवाल आर्यन दादू अंसु भावेश गुसर दीपूv आदि समाज के लोग व महिलाएं भी उपस्थित रही
Next Story