ट्रक गायब कर अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ट्रक को खुर्द-बुर्द कर अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह डिफॉल्टर वाहनों को किराए पर लेकर न केवल उन्हें गायब कर देता था, बल्कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी उनका उपयोग करता था।
प्रतापनगर सीआई राजपाल सिंह के अनुसार, 29 जुलाई को जाटों का खेड़ा निवासी बद्रीलाल वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसका ट्रक आरोपी संपत सिंह, बालू सिंह, सरफराज उर्फ शेरू, फरजन और गोवर्धन ने किरायानामा और अमानत के रूप में इकरारनामा लिखवाकर अपने कब्जे में ले लिया। बाद में किराया मांगने पर आरोपियों ने उसे धमकाया।
शिकायत के आधार पर विशेष टीम गठित की गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुलजार नगर निवासी मोहम्मद सरफराज (41) उर्फ शेरू और गायत्रीनगर मालोला रोड निवासी गोवर्धन शर्मा (50) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी संपत सिंह, बालू सिंह और फरजन की तलाश जारी है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल राकेश और प्रकाश शामिल थे।
