गंगापुर से मंडपिया सांवरिया सेठ पैदल यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

गंगापुर से मंडपिया सांवरिया सेठ पैदल यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ
X

गंगापुर (दिनेश लक्षकार)। श्री सांवरिया मित्र मंडल, गंगापुर द्वारा पिछले 18 वर्षों से आयोजित की जा रही मंडपिया सांवरिया सेठ पैदल यात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से हुआ शुभारंभ । यह यात्रा आज शुक्रवार को सुबह 5:15 बजे गंगापुर के सहाड़ा दरवाजे से शुरू हुई। पैदल यात्रा के प्रभारी देवनारायण माली और कैलाश माली ने बताया कि इस यात्रा में करीब 350 श्रद्धालुओ ने भाग लिया। डीजे की धुन पर नाचते-गाते भक्त गंगापुर से मंडपिया सांवरिया सेठ मंदिर तक की यात्रा करेंगे और वहां पहुंचकर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करेंगे। पिछले पांच वर्षों से यह पैदल यात्रा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति इस आयोजन को और भी खास बनाता है। यह यात्रा भगवान सांवरिया सेठ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और एकता का प्रतीक है।

Next Story