जाम के डर से कारोई में आती रोडवेज बसे
X
कारोई (जगदीश माली) । जिम्मेदारों की लापरवाही से आमजन परेशान हो रहा है, कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर अव्यवस्तिथ खडे वाहन से आए दिन जाम लगता है।
चालक ग्राम के मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े कर देते है, जिसको जो जगह दिखी वहीं अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं। जिससे आने जाने वाले अन्य वाहनों व आमजन को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। ज्यादा परेशानी रोड़वेज बसों वालों को होती है, रोडवेज बस चालकों का कहना है कि गांव के बाहर बाई पास से निकलते हैं तो गांव वाले प्रबंधक को शिकायत करते हैं कि आपकी बसे गांव में नहीं आ रही है, गांव में आते हैं तो यहां गाड़ियां इधर-उधर खड़ी होने से ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी कोई सुध लेने वाला ही नहीं है।
Next Story