शारदीय नवरात्रि में पोटलां में गरबा डांडिया की मची धूम

शारदीय नवरात्रि में पोटलां में गरबा डांडिया की मची धूम
X

पोटलां । कस्बे में शारदीय नवरात्र शुरु होनें से पूरे कस्बे भर में लोग माता रानी के भक्ति में लीन हो गए है। पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर कस्बे भर में गरबा-डांडिया का आयोजन किया जा रहा है जो लगातार 10 दिनों तक चलेगा। साथ ही लोगों में इसका उत्साह देखते ही बनता है। नवरात्रों का लोग साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं। शारदीय नवरात्र के दौरान कस्बे के काली, कंकाली, अन्नपूर्णा, भैरूजी, बालाजी सहित अन्य सभी मंदिरों देवरों को डेकोरेशन कर रोशनी से सजाया गया हुए हैं।

कस्बे में नई नगरी, भेरुजी का चौक, खटीक मोहल्ला, टेलीफोन एक्सचेंज, माली मोहल्ला सहित आधा दर्जन स्थानों पर माता रानी की स्थापना के साथ पांडाल सजे हुए हैं जिसमें डांडियों के खनक की धूम दिखाई दे रही है । वहीं कस्बे के रैगर मौहल्ला, कीर मौहल्ला एवं अन्य जगहों पर कस्बे के कलाकारों द्वारा कालिका माता अम्बे माता सहित अन्य भगवान की झांकियां का हैरतअंगेज प्रदर्शन सहित मनोरंजन के लिए खेल नाटक दिखाएं जा रहे हैं | सजे धजे गरबा पांडालों में ऐ नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरों वाली... फुल गजरो रे मारो फुल गजरो... जैसे हिंदी गुजराती गीतों पर बच्चे, युवक युवतियों और महिलाएं पुरुष गरबा डांडिया नृत्य करते हैं गरबा पश्चात सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता है।

Next Story