नवोदय हरित अभियान भूणास में लगाए जाएंगे1100 पौधे
'
भीलवाड़ा।
नवोदय ऊर्जा सोसाइटी एवं स्नेह एलुमनी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नवोदय हरित अभियान पौधारोपण कार्यक्रम विनायक विद्यापीठ नेशनल हाईवे भुणास में होगा !, 26 जुलाई शुक्रवार 3 बजे सभी के साथ मिलकर संपन्न किया जाएगा | स्नेह एलुमनी महासचिव महावीर प्रसाद सुथार ने बताया सभी नवोदय ऊर्जा सोसाइटी की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी अध्यक्ष आनंद चौधरी और प्रदेश महासचिव ऊर्जा सीए मानवेन्द्र कुमावत कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे । 1100 से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे और उनको जवाबदारी दी जाएगी पानी पिलाने और उनको खाद डालने की जब तक वह वृक्ष न बन जाए|
Next Story