गंगापुर में 50 लोगों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच, हर माह मिलेगी सेवाएं

गंगापुर में 50 लोगों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच, हर माह मिलेगी सेवाएं
X

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) लखन मेडिकल गंगापुर के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय बाजार में स्थित लखन मेडिकल एवं कॉस्मेटिक स्टोर पर देवस्थलीय नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान करीब 50 से अधिक लोगों ने शिविर में पंजीयन करवाया। लखन मेडिकल के प्रोपराइटर कमलेश वर्मा ने बताया कि देवस्थलीय नेत्र चिकित्सालय के डॉ गोरी देवस्थलीय द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया ओर मोतियाबिंद व आँखों के चश्मे के सम्बंधित जांचे की गई ओर साथ ही हर माह की 5 तारीख को गोरी देवस्थलीय द्वारा गंगापुर में ऐसी निःशुल्क सेवाएं दी जायेगी।

फार्मासिस्ट रौनक सिंह ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच शिविर में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लखन मेडिकल के सदस्यों के साथ साथ देवस्थलीय नेत्र चिकित्सालय स्टाप के सदस्य मौजूद रहे। शिविर में गंगापुर के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाने पहुँचे।

Next Story