कांगणी में चोरों ने मचाया उत्पात, वाहन ले उड़े
X
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाने के कांगणी गांव में एक मकान के ताले चटकाकर सामान बिखेर दिया और पड़ोस के मकान से बाइक चुरा ले गये। जाग होने से चोर भाग छूटे। इस घटना से गांव में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांगणी निवासी मियांचंद पुत्र धनराज जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि रात ढाई से चार बजे के बीच उसका परिवार छत पर सो रहा था। इस दौरान चोर मकान में घुस आये और 5 कमरों के ताले तोड़ दिये और अंदर रखा सामान बिखेर दिये। पड़ोसियों की आवाज सुनकर परिवादी की मां नींद से उठी और देखा तो उसे कमरों के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद परिवार के लोग मकान से बाहर आये तो शांतिलाल व्यास के मकान के गेट पर लगा जंगला टूटा मिला। मकान के बाहर खड़ी प्रकाश जाट की गाड़ी भी चोर उठा ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Tags
Next Story