हरियाली अमावस्या मौके पर सांवलिया सेठ लगाया छप्पन भोग, हुए अनेक आयोजन
पोटलां। श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर छप्पन भोग एवं भोजन प्रसादी के कार्यक्रम का आयोजन हुआ | पुजारी सत्यनारायण व्यास ने बताया कि हरीयाली अमावस्या पर भगवान श्री सांवलिया सेठ को छप्पन भोग लगाया गया छप्पन भोग पूर्व अल सुबह प्रातः 5 बजे भगवान का दुग्धाभिषेक किया एवं विषेश श्रृंगार कर मंगला आरती की गई फिर दोपहर को भगवान श्री सांवलिया सेठ को 56भोग लगाया गया एवं आरती की गई पंडित नाथू लाल शर्मा ने बताया कि हर अमावस्या की तरह रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर भी भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लिया सांवलिया सेठ और नागेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा | कस्बे के चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पर भी अमावस्या के मौके पर विशेष श्रंगार कर भगवान को भोग लगाया गया जिसमें महिला मंडली ने भजन कीर्तन कर प्रभु को रिझाया | वहीं दूसरी ओर बड़े तालाब स्थित चामुंडा माता मंदिर सहित कस्बे के दर्जन भर खेड़ा खुंट मंदिर देवराओं पर देवी देवताओं की चोला बागा चढ़ाकर पुजा अर्चना की गई | एवं प्रसन्न करने के लिए गांव बाहर भोजन बनाया गया एवं भोग लगाकर अच्छी बारिश के लिए मंगल कामनाएं की गई।