समूह चर्चा कर महिलाओं और लोगों को एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी

समूह चर्चा कर महिलाओं और लोगों को एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी
X



गंगापुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो के जानकारी गुर्जर चौक मेलोनी में महिलाओं और लोगों को साफ सफाई स्वछता का पूरा ध्यान रखे जिससे मछर ,मक्खी न हो और बड़ी बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया से बचाव हो जाये अतः मौसमी बीमारियों से बचा जा सके ध्यान रखे साथ ही श्रमिक कार्ड बनाने व उनसे होने वाले लाभ के बारे मे व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समूह चर्चा कर स्थानीय लोगो और महिलाओं को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित महिलाओं और लोगो को पेम्पलेट देकर एफएसटीपी की जानकारी दी। उन्हे बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा । इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छव रहेगा। कार्यक्रम में स्थानीय निवासी बालूराम प्रजापत ,भवरलाल प्रजापत,कन्हैयालाल, मुकेश सेन,हरजीलाल ,किरण शर्मा ,मोनिका शर्मा, शांति ,रीना का सहयोग रहा ।

Next Story