फारुक रंगरेज सदर पद पर नियुक्त

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jun 2025 1:20 PM IST
भीलवाड़ा। रंगरेज समाज ट्रस्ट पोटलां के चुनाव ईदुल अजहा के मौके पर हुए जिसमें सर्व सहमति से फारुक रंगरेज को सदर घोषित किया गया। सेक्रेटरी समसूदीन रंगरेज वे खजांची पीरु मोहम्मद को चुना गया। वहीं इस मौके पर रंगरेज मंदारीया चोखला के हाल ही नव निर्वाचित सदर समसूदीन रंगरेज, जाकिर मोहम्मद, मोहरम के सदर फय्याज मोहम्मद, आबिद मोहम्मद, इरफान मोहम्मद, इकबाल मोहम्मद, राजू मोहम्मद,आजाद मोहम्मद आदि समाज के मौतबीरान लोग उपस्थित थे।
वहीं सदर फारूक रंगरेज को ईदुल अजहा के मौके पर ग्राम वासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया । सदर फारूक रंगरेज के द्वारा समाज के प्रति अपनी अच्छी भूमिका निभाने की शपथ ली गई।।
Next Story
